प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बंगाल में चुनावी सभा में कांग्रेस व टीएमसी पर जोरदार हमला बोलते हुए दोनों को डूबता जहाज बताया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुरी के प्रत्याशी संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की संपत्ति भी छीनना चाहती है और इसे वोट जिहाद में शामिल लोगों को सौंपना चाहती है।