प्रधानमंत्री को सुनने पहुंची मुंगेर की जनता ने जय श्रीराम का जयघोष सुनते ही अबकी बार देश में चार सौ पार का जयघोष करने लगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंगेर ने हमेशा एनडीए को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है। आपका प्यार यह साथ साफ-साफ बता रहा है कि मुंगेर के साथ-साथ पूरे बिहार में एनडीए का परचम फिर लहराने जा रहा है। भीड़ और आपका प्यार यह अद्भुत नजारा है।