पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान जारी है। इसी बीच, पीएम मोदी ने मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उनके निशाने पर राज्य की ममता सरकार रही। मोदी ने लेफ्ट पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि एक समय था, जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था। लेकिन, पहले लेफ्ट वालों ने और फिर टीएमसी वालों ने बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई, बंगाल के सम्मान को चूर-चूर कर दिया, विकास पर रोक लगा दी।