प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मऊ की घोसी लोकसभा सीट पर जनसभा कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया... जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।

जनसभा में पीएम मोदी ने जनता से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के लोग एकजुट नहीं रहेंगे। आपस में एक दूसरे के बाल नोचेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान भटक जाएगा। इसका फायदा इंडी गठबंधन को होगा। उन्होंने कहा, सपा- कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है....वो चाहते हैं कि सभी जाति आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए। उन्हें इससे ये फायदा होगा कि जब समाज के लोग एकजूट नहीं रहेंगे और आपस में लड़ेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान हट जाएगा।




