प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बंगाल में अपनी आखिरी जनसभा में विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि चार जून के बाद अगले छह महीने में देश में बहुत बड़ा राजनीतिक भूचाल आने वाला है। परिवारवादी पार्टियां अपने आप बिखर जाएंगी। इनके कार्यकर्ता भी अब थक चुके हैं। वो भी देख रहे हैं कि देश किधर जा रहा है और ये पार्टियां किधर जा रही हैं।