बीते कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। जिसके बाद आज पीएम मोदी ने इस पर टिप्पणी की है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के महाराजगंज में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं है। इस देश के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी हैं।

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि ये भूमि, मेधा की भूमि है, राष्ट्रभक्ति की अविरल गंगा यहां बहती है। ऐसी समृद्ध प्रतिभा वाली धरती की पहचान कांग्रेस और RJD वालो ने रंगदारी टैक्स के लिए बना दी थी। इंडी वालों ने पहले तो यहां से उद्योग-व्यापार का पलायन करवाया और अब ये लोग बिहार के परिश्रमी साथियों का अपमान करने में जुटे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। जब डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं, तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताला लगाकर बैठ गया था।




