बीते कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। जिसके बाद आज पीएम मोदी ने इस पर टिप्पणी की है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के महाराजगंज में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं है। इस देश के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी हैं।