ओडिशा समृद्ध पर यहां की जनता गरीब है, इसकी वजह बीजद सरकार है, जो भ्रष्टाचारियों से घिरी हुई है। मुट्ठी भर अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को कब्जा कर बैठ गए हैं। बीजद के छोटे छोटे नेता करोड़ों के मालिक बन गए हैं। यहां के खदान संपदा का लाभ बीजद सरकार ने आपको नहीं लेना दिया।अनुगुल में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उक्त बातें कही है।