बिहार के जमुई में पीएम मोदी ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम ने दिवंगत रामविलास पासवान को याद कर उन्हें नमन किया।