पीएम मोदी ने हाजीपुर में चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने एक तरफ रामविलास पासवान को याद किया तो दूसरी ओर लालू परिवार को जमकर घेरा। उन्होंने बिहार में जंगलवार की बात को दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह देखकर दुख भी होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेर गर्दी फैलाई।