यूपी के बस्ती जिले में बुधवार को पालीटेक्निक कालेज परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। बस्ती के पालीटेक्निक परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- सबको राम राम। यह जनसैलाब, यह उत्साह। इस क्षेत्र में हमेशा मुझपर भरोसा किया है। बात पर, काम पर, वादे और इरादे पर भरोसा किया है। मैं आपके भरोसे पर खरा उतरने में न पहले कोई कमी छोड़ी है न आगे कमी छोडूंगा। यह मोदी की गारंटी है।