प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के घाटशिला में जनसभा में कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस को उद्योग विरोधी बताते हुए कहा, मेरा उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से सवाल है, जहां पर कांग्रेस की सरकार है, उनके शहजादे आए दिन उद्योगों का विरोध करते हैं। उद्योगपतियों का विरोध करते हैं। निवेश का विरोध करते हैं।