बलांगीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे तौर पर नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजद सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कांग्रेस ने ओडिशा के गरीबी के चित्र को दुनिया को दिखाया जबकि बीजद सरकार ने गरीबी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस के प्रयास को रोकने का साहस भी नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 4 जून की तिथि याद रखें, क्योंकि इस दिन बीजद सरकार की एक्सपायरी तिथि है। 10 जून को भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा।