प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषिकेश के आइडीपीएल स्थित हाकी मैदान में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड की धार्मिक आस्था के खिलवाड़ करती रही। हरिद्वार जैसे तीर्थ को नहर के किनारे बसा शहर बताया। उन्होंने आह्वान किया कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलाना है। क्योंकि हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड हमारी प्राथमिकता है।