प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड दौरे पर रहे। उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ने कहा झारखंड में झामुमो और कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। इससे आदिवासी क्षेत्रों में जनसंख्या का स्वरूप बदल रहा है। संताल परगना से लेकर बंगाल तक आदिवासी क्षेत्रों में घुसपैठियों ने आदिवासी समाज में परेशानी खड़ी की है।